Daya Karo Ae Bhawani Lyrics
- Genre:Indian Music
- Year of Release:2024
Lyrics
तेरे दर पे अलख जगाई,
दया करो ऐ भवानी,
झुका है तेरे चरण मैं माथा,
तू जग की महारानी,
तेरी दया के भरे भंडारे,
लोग मुरादे पाते,
मनवांछित फल पा के तुझ से,
जै जयकार बुलाते,
दूर करें अंधियारे जगत के,
तेरी ज्योत नूरानी,
झुका है तेरे दर पे माथा,
तू जग की महारानी
त्रिकुट पर्वत पे है बसेरा,
भगतों के मन भाये,
ब्रम्हा, विष्णु और सदा शिव,
तेरी महिमा गाये,
चरणों में तेरे गंगा बहती,
जिसका अमृत है पानी
झुका है तेरे, दर पे माथा,
तू जग की महारानी
भक्तों की मां तू रखवाली,
दुष्टों को तू मारे,
कभी ना खाली होते,
तेरी मेहरों के भण्डारे,
केवल" तू है वरों की दाती,
तू ही सबसे दानी,
झुका रहे तेरे दर पे माथा,
तू जग की महारानी