![Aashish](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/02/13/0bb16228666d4c0ebfa30319d9c9bbe0_464_464.jpg)
Aashish Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
धन है घड़ी
धन है भाग
धन है घड़ी धन भाग हमारे
तुम हमारे घर पधारे
धरती गगन
चाँद सितारे
धरती गगन और चाँद सितारे
एक टुक देखे तुझको निहारे
तुझको निहारे
जिसने तुझको बनाया
जिस से जीवन है पाया
जिसने हमको मिलाया
जिसको रग-रग में पाया
जिसने तुझको बनाया
जिस से जीवन है पाया
जिसने हमको मिलाया
जिसको रग-रग में पाया
वो भगवान है
सबसे महान है
उनको तू सब से
आगे रखना
सबके आधार है
जीवन का सार है
हर पल तू उनका स्मरण करना
शरण करना
जिसने तुझको सवारा
जिसने खुदको भुलाया
हंस के मुश्किलें सह कर
तुझको दुनिया में लाया
जिसने तुझको सवारा
जिसने खुदको भुलाया
हंस के मुश्किलें सेह
तुझको दुनिया में लाया
वो जननी है
सर्वोपरी है
जीवन की डोरी
उससे जुड़ी है
दुनिया तेरी
जिससे शुरू है
उसका सदा सम्मान करना
मान रखना
मुश्किलें कितनी
आ भी जाये
मन को तुम्हारे
वश में रखना
मुश्किलें कितनी
आ भी जाये
मन को तुम्हारे वश में रखना
वीर बनना
धीर बनना
स्थिर हो कर
खुदको संभलना
कर्म करना
धर्म करना
जित हार में एक सा रहना
एक रहना
तन स्वस्थ रहे तेरा
मन स्वच्छ रहे तेरा
धन जितना भी आये
नेकी नीति से पाये
तन स्वस्थ रहे
मन स्वच्छ रहे
धन जितना भी हो
नेकी नीति का हो
खुश रहे तू
आगे बढ़े तू
मेरे ये आशीष जय करे तू
खुश रहे तू
आगे बढ़े तू
मेरे ये आशीष जय करे तू
जय करे तू
जय करे तू
जय करे तू…