Buri Aadat Lyrics
- Genre:Rock
- Year of Release:2024
Lyrics
एक अरसा हुआ तुझे देखे हुए
तेरे संग बैठे हाथों को सेके हुए
ये काली घटा जब बरसती है
ये आंखें तुझको देखने तरसती है
एक गलती हुई बतानी थी
मिलके तुम्हें ये दास्तान सुनानी थी
एक वादा था निभाना था
मुझे तेरे पास वापस आना था
क्या इसकी मुझे है इजाज़त
हा छोड़ दी है मैंने हर वो बुरी आदत
क्या इसकी मुझे है इजाज़त
हा छोड़ दी है मैंने हर वो बुरी आदत
चल इस कसक को अब हम मिटाते हैं
इन फासलों को अब हम घटाते हैं
वो शामें जो संग बिताई थी
उन शामों में फिर लौट जाते है
बोहोत होगयी अब ये दूरियां
अब और ना तू कुछ बहाने दे
अर्ज़ी इजाज़त की है दिलरुबा
तेरे कानों में झुमका सजाने दे
क्या इसकी मुझे है इजाज़त
हा छोड़ दी है मैंने हर वो बुरी आदत
क्या इसकी मुझे है इजाज़त
हा छोड़ दी है मैंने हर वो बुरी आदत