Thaam le haath Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2023
Lyrics
पहले केवल सुनता था गाने मोहब्बत भरे
तुझसे मिलने के बाद खुदे लिखने लगा हूं
सारे सवाल जो उठते थे मेरे ज़हन में
उन सवालों का जवाब तुझमें ढूंढने लगा हूं
तेरी बोली कितनी नरम
मेरा लहज़ा कितना गरम
हम अलग किनारें पे है
मिलना तो होगा सनम
तू है कोई भरम
या खुदा से अनम
तू थाम ले हाथ जो मेरा
ना छोडूं जनम जनम
तेरी मौजूदगी...चेहरे की रंगत को निखार दे
तेरा हुस्न...मेरी डायरी के पन्नो को सवार दे
तुम आई मेरी जिंदगी में
मेरे भले करम
मेरे सूखे जीवन में
तुम हो जैसे शबनम
तुझको देखूं जितना मैं
उतना लगता है कम
तू थाम ले हाथ जो मेरा
न छोडूं जनम जनम
तेरी बोली कितनी नरम
मेरा लहज़ा कितना गरम
हम अलग किनारें पे है
मिलना तो होगा सनम
तू है कोई भरम
या खुदा से अनम
तू थाम ले हाथ जो मेरा
ना छोडूं जनम जनम