Mera Hath Tham Bhole Lyrics
- Genre:Gospel
- Year of Release:2023
Lyrics
तुम प्रांरभ हो आरम्भ हो तुम्ही अंत हो
जिसे देवता ही नहीं दानव भी पूजे
मेरे शभूनाथ तुम ऐसे सन्त हो
मेरा हाथ थामें भोले
यूं ही साथ साथ चलना
मन शंभू—शंभू बोले
भोले इतना वर देना
*मैं शिव में खो गया हूँ
वो मुझमें जग रहे हैं
मैं चलके थम गया हूॅं
वो थमके चल रहे हैं
मैं उनमे घुल रहा हूँ
वो मुझमें मिल रहे हैं
*वक्त बेवक़्त धुन में
शिव—शिव जप रहा हूॅं
अरे मेरी जवानी कहानी ज़ुबानी है सब बाबा तुझपे कुर्बान
मेरा हाथ थामें भोले
यूं ही साथ साथ चलना
मन शंभू—शंभू बोले
भोले इतना वर देना
शिव अनुरागी हैं
शिव वैरागी हैं
शिव ही शून्य है
शिव विस्तारी हैं
शिव संहार हैं
शिव कल्याण हैं
शिव शुरू से अंत तक
शिव पुराण है
अरे मांगो मिलेगा और खोजो दिखेगा तू जा सही शिव के दरबार
तू मांग मिलेगा तू खोज दिखेगा तू जा सही शिव के दरबार
मेरा हाथ थामें भोले
यूं ही साथ साथ चलना
मन शंभू—शंभू बोले
भोले इतना वर देना