Halki Halki Barsaat ft. Bhargava Bhat Lyrics
- Genre:Soul
- Year of Release:2022
Lyrics
हल्की हल्की बरसात हो
सौंधी सौंधी खुशबू भी साथ हो
तेरा होना कुछ ऐसी बात हो
हो तू जहाँ भी दिन हो या रात हो
तुझसे जुड़े हुए मेरे जज़्बात हों
मेरी बातों में तेरी बात हो
तू ही मेरा दिल
तू ही मेरी जान
तू ही दिल का मेरे मेहमान
आके थम, जा ठहर जा
मेरे दिल में कहीं बस जा
कल को तेरा हो न हो साथ हो
चल दूँ फिर भी जैसी भी राह हो
पा लूँ तुझको बस ये राग हो
जो तू ना हो तोह बैराग हो
तुझसे जुड़े हुए मेरे जज़्बात हों
मेरी बातों में तेरी बात हो
तू ही मेरा दिल
तू ही मेरी जान
तू ही दिल का मेरे मेहमान
आके थम, जा ठहर जा
मेरे दिल में कहीं बस जा