SOMEWHERE IN ETERNITY (HINDI) अनंत काल में कहीं ft. MEGHA LIJU Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2022
Lyrics
आत्मा कहां जा उड़े
अलविदा जब केह लिए
सारे आंसू जब सुखे
मैंने माना है अनंत ही
वो जगाह जो देखी नहीं
जहान तू मेरा इंतजार करे
तू अब भी मेरे साथ है
मेरी यादों में अब भी तू है
ये वो अंजान जगाह है रहस्मयी
अनंत काल में कहिं
और प्यार मरता नहीं
आत्मा है अमर
यादों और दिल में जब ना होंगे
नहीं प्यार मरता नहीं
आत्मा है आझाद
अनंत काल में कहिं
समय है रहस्मयी
मौसम बादले
बसंत से सर्दि
खिले गुल मुरजे
पर प्यार का सरगम
के गीत ना रुके
और हम फिर साथ होंगे
हम फिर साथ होंगे
और प्यार मरता नहीं
आत्मा है अमर
यादों और दिल में जब ना होंगे
नहीं प्यार मरता नहीं
आत्मा है आझाद
अनंत काल में कहिं
समय से ऊस पार
लिए हाथो में हाथ
और हम फिर साथ होंगे
हम फिर साथ होंगे