![SHIV SHIVA (Hindi)](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/09/23/17d03150a37549a1a28f4698d3830b58.jpg)
SHIV SHIVA (Hindi) Lyrics
- Genre:Spirituals
- Year of Release:2021
Lyrics
SHIV SHIVA (Hindi) - Sunil Sharma
...
अकाल मृत्यू ओ मरे जो काम करे चंडाल का ...
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकालका ...
शिव शिव शिव ।
ॐ नमः शिवाय ।
शिव शिव शिव ।
ॐ नमः शिवाय ।
जपू मे तेरा जाप में ।
दूनीया है तेरे हातमे ।
डर है किस बात का ।
जब तू मेरे साथ में । ॥ २ ॥
शिव शिव शिव . ... . . . . . . . . .
आदि अनंत शिव ॐ कार तू है ।
सृष्टी के कण कण में निरा कार तू है ।
.
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले ।
गलेवलंबलंबीतं भुजंगतुंग मालिका ।
डमडमडमडमडमडम निदादवाडय मर्वयम ।
चकार चांड तांडवम तनोतू नमः शिवम ।
आदी अनंत शिव ॐ कार तू है ।
सृष्टी के कण कण मे निराकार तू है।
शिवका भरोसाहे एक मेरे मन में ।
सब देवोमें दे मिसाल तू है ।
जपु ये तेरा जाप में ।
दुनिया है तेरे हात में ।
डर है किसबात का ।
जब तु मेरे साथ में । ॥ २ ॥
शिव शिव ...........
सुमीरण करले मनवा मनसे शिवका ।
अंत में लेना पडेगा नाम तुझे शिव का ।
ॐ नमः शिवाय ऊँ नमः शिवाय ....
ऊँ त्रयंबकम यजामही , सुगंदिंम पुस्टीवर्धनम ।
उरवा रुकमेव वंदनान मृत्योर मोक्ष्यीय मामृतात |
सुमीरण करले मनवा मनसे तू शिवका ।
अंत मे लेना पडेगा नाम तुझे शिवका ।
शिवकी महीमा कोई न जाने ।
फिर दिलेका तार बोले नाम एक शिवका ।
जपू ये तेरा जाप .............. ॥ २ ॥
शिव ......... ॥ २ ॥
ॐ नमः शिवाय ........