Get Premium

Parwana to Jal Jayega Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2025
Lyrics
परवाना तो जल जायेगा बस एक शमा रह जाएगी
मेरे श्याम तेरी बेरुखी से ये बात अधूरी रह जाएगी
प्यार ने जीवन दिया मुझे तेरी नाराज़गी खा जाएगी
श्याम मैं जीऊँ जब तलक तेरी याद हमेशा आएगी
परवाना तो जल जायेगा बस एक शमा रह जाएगी
तेरी सूरत हमेशा याद आए तेरी ख़ामोशी रुलायेगी
तेरी बेफिक्री के क्या कहने तेरी बेरुखी जलाएगी
परवाना जब ना रहेगा तोशमा को याद सताएगी
परवाना तो जल जायेगा बस एक शमा रह जाएगी
इश्क़ के भूखे परवाने को शमा क्या समझ पायेगी
हम प्यार में जलने वालों को ज़िन्दगी क्या सताएगी
परवाना तो जल जायेगा बस एक शमा रह जाएगी