Tera deewana Lyrics
- Genre:Soul
- Year of Release:2025
Lyrics
लिखे तेरे बारे गाने मेरे सारे तुझे पता है क्या
मेरी जगह तू भी आके देखे
कभी तभी लगे पता है मुहब्बत क्या
अखें तेरी कहे मिलो मझे कभी बाते करो
वो ही दे जो हमें खुशी आँखों की है सुनी
तभी लगा पता है मुहब्बत क्या
लिखे तेरे बारे गाने मेरे सारे तुझे पता है क्या
मेरी जगह तू भी आके देखे
कभी तभी लगे पता है मुहब्बत क्या
अखें तेरी कहे मिलो मझे कभी बाते करो
वो ही दे जो हमें खुशी आँखों की है सुनी
तभी लगा पता है मुहब्बत क्या
तू इस तरह से चाहे मुझको
की मैं तेरा हो गया हूँ
तू भी मेरी हो जा जाना
तू इस तरह से चाहे
के हो जाऊं दुनिया से मैं परे
मैं तेरा हूं दिवाना
तु मझ को बचाले
या देल को चुरा ले
या अपना बना ले
मैं तेरा हूं दिवाना
तु मझ को बचाले
या देल को चुरा ले
या अपना बना ले
करूं तेरी बाते धुआ
क्या हुआ ना पता मुझे
कभी कभी लगे जूआ
ये वफ़ाएँ सारी मुझे
आँखे तेरी करती हैं बातें हम से
तु लब को मिला ले लब से
मैं तुम से नहीं मिलता जाना
मैं मिलता हूं अपने अक्श से
तु अपना बनाले मुझको
या दिल में बसाले मुझ्को
वैं मर जाऊँगा जो तु ना मुझे मिला
मैं तेरा हूं दिवाना
तु मझ को बचाले
या देल को चुरा ले
या अपना बना ले
मैं तेरा हूं दिवाना (तेरा दीवाना हुआ मैं सनम)
तु मझ को बचाले (अपना बना ले ना मुझको तू अब)
या देल को चुरा ले (दिल को चुरा के ना जाना कहीं)
या अपना बना ले(अपना बना ले ना तू)