
SAZAA ft. The Moon'God Lyrics
- Genre:Hip Hop & Rap
- Year of Release:2024
Lyrics
हर अगले दिन मुझसे खफ़ा रहती है
पहले बात नही करती फिर सब बता देती
तेरे गुस्सा रहने का कोई Reason ही नही
शायद प्यार करने की मुझे सज़ा देती है
हर अगले दिन मुझसे खफ़ा रहती है
पहले बात नही करती फिर सब बता देती
तेरे गुस्सा रहने का कोई Reason ही नही
शायद प्यार करने की मुझे सज़ा देती है
लिखने है गाने तो लिखूंगा सही
झूठी ये बातें तो करूँगा नही
न रहे भले तू मेरे अब पास
प्यार है तुझसे तो कहूंगा नही
कि बाते थी प्यारी पर सारी थीं झूठ
तेरा यूँ जाना है बड़ा सबूत
छोड़ा यूं तूने तो गया मैं टूट
जैसे कि खुशियों कोई लिया हो लूट
Fire है प्यार , जलाई है रूह
शायर है मैं तो स्याही है तू
लगता था पहले दवाई है तू ,पर
Music है जीवन, तबाही है तू
आई है क्यों ये याद तेरी
करना ही नही था बात तेरी
लगा था मुझे तू साथ देगी
पर कैसे भी करके तू भाग लेगी
ये जानता था मैं पर कह न सका
शुरू मैं तो तेरे बिना रह न सका
तू गई मुझे छोड़ मुझे सदमा लगा
और लगा मुझे जैसे मैं हुआ तबाह
लगता न प्यारा तो कुछ भी मुझे
Reason है क्या ये दोस्त पूछे
धोखा मिला पर सीखा है भोत
तभी से कहना था Thanks तुझे
Thanks तुझे ,
यादों में तेरी हाँ दिल दुखे
तुझसे जो पहले हम मिल चुके
पहले न जैसा , अब मिल मुझे
न मिल मुझे न मिल मुझे
पहले न जैसा ,मिल मुझे
न मिल मुझे न मिल मुझे
चाहा baby तुझे तूने चाहा किसी और को
प्यार मुझसे था ही नही तो दिल मेरा तोड़ दो
सबको मैं तो बस यही देता हूँ सलाह
खुश रहना चाहते हो तो प्यार करना छोड़ दो
हर अगले दिन मुझसे खफ़ा रहती है
पहले बात नही करती फिर सब बता देती
तेरे गुस्सा रहने का कोई Reason ही नही
शायद प्यार करने की मुझे सज़ा देती है