O Re Saajana Lyrics
- Genre:Rock
- Year of Release:2024
Lyrics
रंग दे तू मेरा सब जहाँ
बेरंगी
सी है मेरी परछाईयाँ
ख्वाबों में
अपने तुझको रखे
यादें भी मेरे संग चलें
सासों में तू ही तू
तुझसे ये दिल कहे
ओ रे साजना
मुझको बता
तू मुझसे क्यों खफा?
तेरी चाहतें
फरियादों में
क्यों बदली इस तरह
ओ रे साजना
तू है कहाँ?
मैं भटका सौ जहाँ
तुसको हर घड़ी
ढूँढू बेइन्तिहाँ
ओ रे साजना
मेरा बन बैठा तू खुदा
झिल मिल सा
तारों में तू है युं बसा
सावन सा
बारिश बन तू गिरे
मिट्टी की खुशबु हम बने
धड़कन में तू रहे
तुझसे ये दिल कहे
ओ रे साजना
मुझको बता
तू मुझसे क्यों खफा?
तेरी चाहतें
फरियादों में
क्यों बदली इस तरह
ओ रे साजना
तू है कहाँ?
मैं भटका सौ जहाँ
तुझको हर घड़ी
ढूँढू बेइन्तिहाँ
ओ रे साजना
हर एक मंज़र में तू ही तू
तुझी से मेरा जहाँ
हर एक उल्फत का तू सुकून
तू ही उलझन बना
ओ रे साजना
मुझको बता
तू मुझसे क्यों खफा?
ख्वाबों में तू रहे
तुझसे ये दिल कहे
ओ रे साजना
मुझको बता
तू मुझसे क्यों खफा?
तेरी चाहतें
फरियादों में
क्यों बदली इस तरह
ओ रे साजना
तू है कहाँ?
मैं भटका सौ जहाँ
तुझको हर घड़ी
ढूँढू बेइन्तिहाँ
ओ रे साजना
ओ रे साजना
मुझको बता
तू मुझसे क्यों खफा?
तेरी चाहतें
फरियादों में
क्यों बदली इस तरह
ओ रे साजना
तू है कहाँ?
मैं भटका सौ जहाँ
तुझको हर घड़ी
ढूँढू बेइन्तिहाँ
ओ रे साजना