Sab Marenge ft. Gnashermusic Lyrics
- Genre:Drill
- Year of Release:2024
Lyrics
(Hook)
सब मरेंगे सब मरेंगे इक दिन सब मरेंगे सबके सब मरेंगे,
सब मरेंगे.......सबके सब मरेंगे (कोई नी अमर यहां)
सब मरेंगे सब मरेंगे इक दिन सब मरेंगे सबके सब मरेंगे,
सब मरेंगे....... इक दिन सब मरेंगे ..
जेबे खाली बस उधार वाले,
दस कमाते दस दुकान वाले,
रब की माने सच ज़ुबां से और जो
बदमिजाज़ बद्दीमाग वाले
सब मरेंगे..... इक दिन
सब मरेंगे सबके सब मरेंगे
सब मरेंगे, . (कोई नी अमर)
सबके सब मरेंगे (सब मरेंगे)
दिनदहाड़े धमकाने वाले
कुर्सी देख बहकाने वाले
सकपकाके घर को जाते डेली
लड़खड़ाते मयखाने वाले
सब मरेंगे..... इक दिन
सब मरेंगे सबके सब मरेंगे
सब मरेंगे, . (कोई नी अमर)
सबके सब मरेंगे (सब मरेंगे)
जानते सब.. फिर भी डरते हो,
चाहते हो जीना.. ढंग से जीते नी क्यों,
क्यों, इतना गुरूर, पैसा कमाया तूने काफ़ी पर,
जेब, होगी ना कफन में कहते हैं बड़े बुज़ुर्ग,
सीखके मत. भूल, यही है दस. तूर (कबीरा)
हर दिन में इक दिखती माया
माया पीछे जिंदगी ज़ाया
ज़ाया हो गए भाग भाग
जब हाड़ मांस का पुतला फूंका
धूल धूल बस मिट्टी काया
रेगिस्तान में पानी देखा
प्यास लगी पर पी नी पाया
जीने का सही मतलब जाने
इतना कभी कोई जी नी पाया
............. फील ईट ब्रदर
होली फादर, हरी चादर
पीर पूजे , कभी कागज़
तेरी दिक्कत, तू है खुद फिर
क्या करेगी बड़ी ताक़त
फील ईट ब्रदर.........
खिड़कियों से कुछ सीढ़ियों पे
जो सुर्खियों उन वीडियो से
या सुर्खियों कुछ सिद्धियों से.
जो छाती पीटे बस पीढ़ियों से
जो छाती भरते बस बीडियो से
वो सब मरेंगे.... सबके सब मरेंगे