
Dooriyon Mein Pyaar Lyrics
- Genre:Country
- Year of Release:2024
Lyrics
तन्हाई में हम हैं
मजबूरियाँ हैं ग़म
साथ नहीं रह पाते
कैसा है ये ग़म
कैसा है ये ग़म
दूरियों में प्यार
दिल से दिल का इक़रार
आँखों में आँसू छुपाए
तड़प है बेक़रार।
रातें लम्बी हैं
यादें परछाईं हैं
दिल के-संदेश भेजते
प्यार की गहराई हैं।
दूरियों में प्यार
दिल से दिल का इक़रार
आँखों में आँसू छुपाए
तड़प है बेक़रार।
फ़ासले मिट जाएँगे
दिल फिर मिल जाएँगे
सपनों में मिलते हैं हम
कभी तो साथ आएँगे।
दूरियों में भी प्यार
दिल से दिल का इक़रार
आँखों में आँसू छुपाए
तड़प है बेक़रार।
मजबूरियाँ हैं पुरानी
अधूरी हमारी कहानी
रास्ते हैं वीरान
दिल मेरा बेक़रार।
दिल मेरा बेक़राररर।।।