Bhool Jao Lyrics
- Genre:Rock
- Year of Release:2024
Lyrics
था सपनों का ऐसा जहाँ
की इस हकीकत में कैसे रहें
इतने अरसे से चाहा उन्हें
की इस चाहत पे गुस्सा हुए
पर फिर भी वो
न हमको मिले
की अब ये दिल
खुद से कहे
की भूल जाओ
सुनो
अब भूल जाओ
उन सपनों को
तुम भूल जाओ
सुनो
अब भूल जाओ
हाँ होगी सही ये सलाह
पर मानें अब कैसे इसे
ये पहचान अब उनसे ही है
जो भूले तो खो जाएंगे
ग़र फिर भी वो
न हमको मिले
कभी
कहेगा ये दिल
कहा था तुम्हे
ग़र फिर भी वो
न हमको मिले
कभी
कहेगा ये दिल
कहा था तुम्हे
की भूल जाओ
सुनो
अब भूल जाओ
उन सपनों को
तुम भूल जाओ
सुनो
अब भूल जाओ
पर मैं कैसे
उन्हें भूल जाऊं
उन सपनों को
न भूल पाऊं
उन सपनों को