Yeshu Zinda Hua Lyrics
- Genre:Gospel
- Year of Release:2024
Lyrics
येशू जिंदा हुआ
सुनो सारे जहाँ के लोग
येशू जिंदा हुआ (३)
मृत्यु को हराके मेरा यीशु विजयी हुआ
कल्वरिकी उंची चोटी पर
सुलीपे मारा गया
किले ठोके, काटोंका सरपर
ताज भी पहनाया
सबको माफ किया (३)
तिसरे दिन दुतों ने आकर
कब्रको तोड दिया
शैतान को सूली पर हराकर
यीशु वो जिंदा हुआ
सबको जीवन दिया (३)
जैतुन पहाड़ी से वो जन्नत चला गया
दुतों के संग बादल पे देखो
फिर आया सबको माफ किया (३)
तिसरे दिन दुतों ने आकर
कब्र को खोल दिया
शैतान को सूली पर हराकर
यीशुवो जिंदा हुआ
सबको जीवन दिया (३)