Woh Emmanuel Hai (Hindi Christmas Song/Christian Rap) Lyrics
- Genre:Gospel
- Year of Release:2023
Lyrics
चमका है आसमान में
एक नया सितारा
जन्मा है धरती पर
यीशु राजा हमारा
वह इम्मानुएल है
वह इम्मानुएल है
प्रभु साथ हमारे
प्रभु साथ हमारे
यीशु आया है धरती पर हमें देने को उद्धार
आओ करें मिलकर हम उसकी जय जयकार
ऐसा प्रेम प्रभु ने हमसे किया
अपना एकलौत़ा पुत्र हमें दे दिया
उस पर जो कोई लाए अपना ईमान
वह नाश न होगा पाएगा अनंत जीवन
यीशु आया है धरती पर हमें देने को उद्धार
आओ करें मिलकर हम उसकी जय जयकार
पराक्रमी प्रभु है वह अनंतकाल का पिता है
इम्मानुएल प्रभु है वह संग में सदा रहता है
उसके राज्य का कभी भी अन्त नहीं होता है
उसके प्रेम का कभी भी खात्मा नहीं होता है
वह प्रेम है, वह आनंद है, वह उद्धार है, वह जीवन है,
मार्ग है, सत्य शांति है, वह ही हमारी आशा यीशु मसीह है
मेरा राजा आया है आसमानी प्यार वह लाया है
यीशु आया है धरती पर हमें देने को उद्धार
आओ करें मिलकर हम उसकी जय जयकार