Dam Dam Baaje Damru Shambhu Ka ft. Rajan Chawla Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2023
Lyrics
ॐ
ॐ
डम डम बाजे
डम डम डम डम डडम डम डम डम
डम डम बाजे
डम डम डम डम डडम डम डम डम
डम डम बाजे डमरू शंभु का
भक्ति में नाचे, भक्त प्रभु का
डम डम बाजे डमरू शंभू का
भक्ति में नाचे, भक्त प्रभु का
ए नाचे नंदी नाचे अघोरी
डम डम डम डम डडम डम डम डम
नाचे नंदी नाचे अघोरी
भक्ति के रंग में, मस्ती सी हो री
मस्ती सी हो री
मस्ती सी हो री
डम डम बाजे डमरू शंभू का
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
भभूत लगा है माथे पे और नाग गले में साजे
नाग गले में साजे
बांध जटाओं में गंगा, शंकर कैलाश विराजे
शंकर कैलाश विराजे
एकानन, चतुरानन, पंचानन राजे
हंसानन, गरुड़ासन, वृषवाहन साजे
ॐ शिवाय नमः
नमः
ॐ त्रिनेत्राय नमः
नमः
ॐ हराय नमः
नमः
ॐ इंद्रमुखाय नमः
नमः
ॐ
ॐ
सावन में सागर मंथन के विष को गले मे धार लिया
विष को गले मे धार लिया
सकल सृष्टि की रक्षा की प्रभु, नीलकंठ तब नाम भया
नीलकंठ तब नाम भया
हरषे हेतु हेरी हर ही को, किय भूषण तिय भूषण ती को
नाम प्रभाऊ जान सिव नीको, कालकूट फलु दीन्ह अमी को
ॐ नीलकंठाय नमः
नमः
ॐ अनंतधर्माय नमः
नमः
ॐ ज्ञानभूताय नमः
नमः
ॐ प्रधानाय नमः
नमः
मृत्यु नश्वरता के बंधन से मुक्त करो है नाथ मेरे
मुक्त करो है नाथ मेरे
जल में, थल में, नभ में, पत में, सदा ही रहना साथ मेरे
सदा ही रहना साथ मेरे
जपता रहूँ बस तेरा नाम, जब तक देह में हैं श्वास मेरे
भक्ति देना वर में मुझको, मेरा रोम रोम गुणगान करे
ॐ श्रीकंठाय नमः
नम:
ॐ वामदेवाय नमः
नमः
ॐ तत्पुरूषाय नमः
नमः
ॐ ईशानाय नमः
नमः
ॐ
डम डम बाजे डमरू शंभू का
भक्ति में नाचे, भक्त प्रभु का
ए नाचे नंदी नाचे अघोरी
डम डम डम डम डडम डम डम डम
नाचे नंदी नाचे अघोरी
भक्ति के रंग में, मस्ती सी हो री।
मस्ती सी हो री।
मस्ती सी हो री।
डम डम बाजे डमरू शंभू का