LAY ME DOWN Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2023
Lyrics
Lay me down.txt
ओह ये खामोशियाँ करे बाते सारी तेरे बारे में
ये पहले भी बता चुका हूँ
अब लिखने को बचे ना हैं, कोई भी यहाँ ग़म
तेरे ऊपर सब लुटा चुका हूँ
ये Jaadugar ना काबू पर
तेरे हुस्न के आगे, सब राख होकर
मुझे मिटना हैं, बस तेरे साथ होकर
दुआ यही, रहे सर तेरे कांधो पर
पर ये इंसान भी क्या चीज हैं
एक मांगे दुआ, दूजे को तकलीफ हैं
और दुआ में जो मांग लिया तुझे
तो फिर, खुदा का तू हिस्सा, मानलुंगा वोह करीब हैं
Lay me down
तेरे बिन मेरा लगेगा नहीं जी
Just show me how
बिन मेरे, किवां करदी वोह feel
Just Lay me down
तेरे बिन मेरा लगेगा नहीं जी
Just show me how
बिन मेरे, किवां करदी वोह feel
ये तो किस्से है अफ़सरदूगी के, rakhu जो किताबो में
इन्हे आके तू बस पढ़ले, करदे रिहा ज़माने से
क्यों रहना नहीं हैं अब ख्वाबो में
तेरी खुशबु हैं बेहतर इन सवालों से
चाँहू सब छोड़, aau तेरी बाहों में
फिर जब चूमे मेरा सिर, होजाउ काबू में तेरे
क्या हैं संग तेरे अब ये रिश्ता मेरा
कुछ ना जानू, बस इतना ही जानू
जो तू मेरा हमदर्द हैं
जो तू मेरा हमदर्द हैं
सुहाना हर दर्द हैं
जो तू मेरा हमदर्द है