Aaina Lyrics
- Genre:Hip Hop & Rap
- Year of Release:2023
Lyrics
आप आईना मेरी
आप जानेमन मेरी
आपसे किया है इश्क
आप ही ज़िंदगी
कितने ख़ाब से सजी
मुस्कुराहटें तेरी
आप हो नशा वही
मेरे सर पे जो चढ़ी
आप आईना मेरी
आप जानेमन मेरी
आपसे किया है इश्क
आप ही ज़िंदगी
कितने ख़ाब से सजी
मुस्कुराहटें तेरी
आप हो नशा वही
मेरे सर पे जो चढ़ी
तुम हो सूरज मुखी
तुम इबादत भरी
तुमसे जाना मेरी जान
प्यार में है सादगी
और जो बात करते हम
तो बजे है साज़ भी
अब जो साथ रहते हम
तो है कम ये रात भी
कमियाँ खूब थी भरी
खोजा आपने सभी
अब ये चाँद मुस्कुराए
इनमें राज़ हैं कई
तेरी उँगलियों के बीच
मेरी उँगलियाँ फँसी
आओ बैठो मेरी जान
तुम हो शायरी मेरी
इंतहान से भरी है पूरी ज़िंदगी
आपने मिटायी मेरी सारी तिशनगी
आपके बिना ज़िंदगी आज़ुर्दगी
और जो आप हो तो मुझमें ना है कोई दगदगी
ख़ामोश हो गई हैं मेरी आदतें बुरी
आप आने पर है समझा मुझको चाहिए यही
आप आईना मेरी
आप जानेमन मेरी
आपसे किया है इश्क
आप ही ज़िंदगी
कितने ख़ाब से सजी
मुस्कुराहटें तेरी
आप हो नशा वही
मेरे सर पे जो चढ़ी
आप आईना मेरी
आप जानेमन मेरी
आपसे किया है इश्क
आप ही ज़िंदगी
कितने ख़ाब से सजी
मुस्कुराहटें तेरी
आप हो नशा वही
मेरे सर पे जो चढ़ी
आप आईना मेरी
आप हो नशा वही