Chupke Se Raat Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2023
Lyrics
चुपके से रात चले
चुपके से जिस्म जले
हौले हौले तय करें रूह के फ़ासले
धीमे धीमे चाँद की आंच पे सेंक लें ख़्वाहिशें
नीली नीली चाह की आग में फेंक दें रंजिशें , आओ ना
धुँआ धुँआ होते चलें तीरगी के तले
चुपके से रात चले
चुपके से जिस्म जले
हौले हौले तय करें रूह के फ़ासले
एक ही बूंद में घोल दें ये जमीं, आसमाँ
छू ले जरा ख़ुशबू को ख़ुशबू से फिर कहाँ ये समां , आओ ना
रात ये ख़्वाब सी फिर मिले ना मिले
चुपके से रात चले
चुपके से जिस्म जले
हौले हौले तय करें रूह के फ़ासले